HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. चीन के एक रेस्तरां में लगी भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत

चीन के एक रेस्तरां में लगी भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत

पूर्वाेत्तर चीन (Northeast China) में स्थित एक रेस्तरां में बुधवार को आग लगने से 17 लोगों की मौत की सूचना है। समाचार एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। इस घटना में तीन अन्य बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पूर्वाेत्तर चीन (Northeast China) में स्थित एक रेस्तरां में बुधवार को आग लगने से 17 लोगों की मौत की सूचना है। समाचार एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। इस घटना में तीन अन्य बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

पूर्वोत्तर चीन (Northeast China)  के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को पूर्वोत्तर चीन Northeast China)   के एक रेस्तरां में आग (Restaurant Fire) लगने से 17 लोगों की मौत हो गई और तीन झुलस गए। स्थानीय सरकार ने वीबो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Weibo Social Media Platform) पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि चांगचुन शहर (Changchun City) के एक भोजनालय में दोपहर 12:40 बजे आग लग गई थी।

बयान में कहा गया है कि दमकलकर्मी  (FireFighters) मौके पर पहुंचे और दोपहर 3 बजे तक खोज और बचाव कार्य पूरा कर लिया। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...