HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Fire in Train : फलकनुमा एक्सप्रेस के चार डिब्बे जलकर खाक, फटाफट निकाले गए यात्री

Fire in Train : फलकनुमा एक्सप्रेस के चार डिब्बे जलकर खाक, फटाफट निकाले गए यात्री

Fire in Train : तेलंगाना में शुक्रवार (7 जुलाई) को फलकनुमा एक्सप्रेस (Falaknuma Express) की चार डिब्बों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन के अंदर भगदड़ मच गई, सवारियां इधर-उधर भागने लगी, सूचना मिलते ही एक्सप्रेस को रोका गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Fire in Train : तेलंगाना में शुक्रवार (7 जुलाई) को फलकनुमा एक्सप्रेस (Falaknuma Express) की चार डिब्बों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन के अंदर भगदड़ मच गई, सवारियां इधर-उधर भागने लगी, सूचना मिलते ही एक्सप्रेस को रोका गया। जानकारी मिल रही है कि ट्रेन सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

बता दें कि तेलंगाना में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण फलकनुमा एक्सप्रेस (Falaknuma Express)  के चार डिब्बों में आग लग गई है। यह आग यह घटना यदाद्रि भुवनागिरी जिले (Yadadri Bhuvanagiri District) के पगिडीपल्ली (Pagidipalli) और बोम्मईपल्ली (Bommaipalli) के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि सतर्क अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को वहीं रोक दिया और दो बोगियों में सवार यात्रियों को उतार दिया, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से चार बोगियां जलकर राख हो गई हैं।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...