Fire in Train : तेलंगाना में शुक्रवार (7 जुलाई) को फलकनुमा एक्सप्रेस (Falaknuma Express) की चार डिब्बों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन के अंदर भगदड़ मच गई, सवारियां इधर-उधर भागने लगी, सूचना मिलते ही एक्सप्रेस को रोका गया।
Fire in Train : तेलंगाना में शुक्रवार (7 जुलाई) को फलकनुमा एक्सप्रेस (Falaknuma Express) की चार डिब्बों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन के अंदर भगदड़ मच गई, सवारियां इधर-उधर भागने लगी, सूचना मिलते ही एक्सप्रेस को रोका गया। जानकारी मिल रही है कि ट्रेन सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Fire in Train: Fire broke out in 4 coaches of Falaknuma Express in Telangana, all passengers evacuated safely#FalaknumaExpress #Hyderabad #trainaccident #fire #TrainMishap #Telangana
#TrainFire #FireAccident pic.twitter.com/Vp2xOjlxug— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 7, 2023
बता दें कि तेलंगाना में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण फलकनुमा एक्सप्रेस (Falaknuma Express) के चार डिब्बों में आग लग गई है। यह आग यह घटना यदाद्रि भुवनागिरी जिले (Yadadri Bhuvanagiri District) के पगिडीपल्ली (Pagidipalli) और बोम्मईपल्ली (Bommaipalli) के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि सतर्क अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को वहीं रोक दिया और दो बोगियों में सवार यात्रियों को उतार दिया, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से चार बोगियां जलकर राख हो गई हैं।