HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. फ्लिपकार्ट का बंपर ऑफर: महज 15000 के अंदर खरीदें यह दमदार

फ्लिपकार्ट का बंपर ऑफर: महज 15000 के अंदर खरीदें यह दमदार

फ्लिपकार्ट की ओर से ईयर एंड सेल की शुरुआत हो चुकी है। 24 दिसंबर से शुरू हुई ये सेल 31 दिसंबर, 2022 तक जारी रहेगी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

फ्लिपकार्ट की ओर से ईयर एंड सेल की शुरुआत हो चुकी है। यह सेल  30 दिसंबर तक चलेगी| फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट वॉच समय कई चीजों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है| स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है 15000 के अंदर बेहतरीन स्मार्टफोन घर ला सकते हैं

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

वीवो टी1 (Vivo T1)- वीवो T1 44W (4GB) RAM+128GB ROM) वैरिएंट को 19,990 रुपये के बजाय 14,499 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है।

रियलमी 9 (Realme 9)- रियलमी 9 (6 जीबी रैम+128 जीबी रोम) वेरिएंट को 20,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। ग्राहकों द्वारा है इस फोन को काफी पसंद किया जा रहा है|

पोको एम4 प्रो 5जी (POCO M4 Pro 5G)- इस फोन का (6GB RAM + 128GB ROM) वेरिएंट 19,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है।

पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...