HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोहरे का असर विमान सेवाओं पर लगातार पड़ रहा- आधा दर्जन उड़ानें लेट

कोहरे का असर विमान सेवाओं पर लगातार पड़ रहा- आधा दर्जन उड़ानें लेट

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date
लखनऊ: कोहरे का असर विमान सेवाओं पर लगातार पड़ रहा है। करीब आधा दर्जन से अधिक उड़ानें तय समय से दो घंटे तक लेट हुईं। इनमें ज्यादातर ऐसी उड़ानें हैं जो पहले से ही लेट उड़ान भर रही थीं।
शुक्रवार को 6ई 769 दिल्ली लखनऊ उड़ान पौने दो घंटे घंटे लेट हुई। इसी तरह 6ई 8456 लखनऊ दुबई आधा घंटा, 6ई 365 लखनऊ हैदराबाद पौन घंटा, 6ई 6133 लखनऊ पटना आधा घंटा, 6ई 6133 चंडीगढ़ लखनऊ पौन घंटा, 6ई 6232 पटना लखनऊ 20 मिनट लेट हुई। उड़ानें लेट होने की वजह से सुबह से लेकर दोपहर तक एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ रही।
लखनऊ एयरपोर्ट पर घने कोहरे में भी विमान उतारने की आधुनिक सुविधा है। कैट-3 बी की मदद से विमानों को उतरने और उड़ान भरने में दिक्कत नहीं हुई। ऐसी सुविधाओं वाले एयरपोर्टों के बीच भोर में जब कोहरा ज्यादा था तब भी विमान समय पर आए और गए। अन्य कई एयरपोर्ट पर ऐसी सुविधा न होने की वजह से विमान लेट हुए।

पढ़ें :- Sub-Postmaster Committed Suicide : 'मेरी मौत के ये लोग हैं जिम्मेदार...',व्हाट्सएप पर लगाया सुसाइड नोट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...