Forbes Global 2000 List: फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 की ताजा लिस्ट जारी हो गई है। इस सूची में एक बार फिर भारतीयों ने परचम लहराया है। अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) दुनिया भर में पब्लिक कंपनी की लिस्ट में 8 स्थानों का सुधार करते हुए 45वें नंबर पर पहुंच गई है। बता दें कि ये स्थान किसी भी भारतीय कंपनी के लिए सर्वोच्च है। आपको बता दें कि पिछले साल की रैंकिंग में रिलायंस 53वें स्थान पर थी।
Forbes Global 2000 List: फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 की ताजा लिस्ट जारी हो गई है। इस सूची में एक बार फिर भारतीयों ने परचम लहराया है। अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) दुनिया भर में पब्लिक कंपनी की लिस्ट में 8 स्थानों का सुधार करते हुए 45वें नंबर पर पहुंच गई है। बता दें कि ये स्थान किसी भी भारतीय कंपनी के लिए सर्वोच्च है। आपको बता दें कि पिछले साल की रैंकिंग में रिलायंस 53वें स्थान पर थी।
रिलायंस से पीछे BMW और Nestle
फोर्ब्स की नई लिस्ट में रिलायंस ने जर्मनी के BMW ग्रुप, स्विट्जरलैंड के Nestle, चीन के Alibaba ग्रुप, यूएस-आधारित Procter & Gamble और जापान के Sony जैसे प्रसिद्ध नामी कंपनियों को पछाड़ा है।
अन्य भारतीय कंपनियों की क्या है रैंकिंग?
भारतीय स्टेट बैंक को 77वां स्थान (2022 में 105वां) मिला है, एचडीएफसी बैंक को 128वां स्थान (2022 में 153वां) और आईसीआईसीआई बैंक को 163वां (2022 में 204वां) स्थान पर मिला है।
इसके अलावा तेल और प्राकृतिक गैस निगम 226वें और एचडीएफसी 232वें, जीवन बीमा निगम 363वें, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 387वें स्थान पर है। कुल मिलाकर इस लिस्ट में भारत की कुल 55 कंनपियां हैं।
अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियां भी शामिल
आपको बता दें कि अदाणी ग्रुप की 10 में से तीन कंपनियों को फोर्ब्स 2000 की लिस्ट में जगह मिली है। अदाणी एंटरप्राइजेज 1062 पर, अदाणी पावर 1488 पर और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 1598 पर शामिल है।
फोर्ब्स ने वर्ष 2023 के लिए दुनिया की टॉप 2000 कंपनियों की रैंकिंग जारी की है। सूची जारी करते हुए फोर्ब्स ने कहा कि ‘ग्लोबल 2000 कंपनियों में 4 मेट्रिक्स सेल्स, प्रॉफिट, एसेट और मार्केट वैल्यू के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को रैंक करता है। फोर्ब्स (Forbes News) ने इस रैंकिंग के लिए उपयोग किए गए कारकों की गणना के लिए 5 मई, 2023 तक उपलब्ध 12 महीनों के फाइनेंशियल डेटा का उपयोग किया है।
Forbes Global 2000 List में टॉप पर ये कंपनी?
फ़ोर्ब्स लिस्ट में 3.7 ट्रिलियन यूएस डॉलर संपत्ति के साथ अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन (JPMorgan) पहले नंबर पर रहा। बता दें कि, अमेरिका में एक के बाद एक बैंक डूब रही है। इस बीच जेपी मॉर्गन सबसे अधिक डिपॉजिट और डूब चुकी फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के अवसरवादी अधिग्रहण (Opportunistic Acquisition) के साथ मजबूती के साथ उभरा है।
वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे धड़ाम
लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर रहे शख्स वॉरेन बफे (Warren Buffett) की बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) जो पिछले साल लिस्ट में सबसे ऊपर थी, अब इस नई लिस्ट में 338वें नंबर पर आ गई है। निवेश पोर्टफोलियो में नुकसान का खामियाजा इस कंपनी को उठाना पड़ा है।
ये रहे दूसरे, तीसरे नंबर पर
अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन (JP Morgan Bank) साल 2011 के बाद पहली बार फ़ोर्ब्स लिस्ट में टॉप पर आया है। जेपी मॉर्गन बैंक की कुल संपत्ति 3,700 अरब डॉलर है। इस सूची में सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको (Aramco) दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर चीन के तीन विशाल आकार के सरकारी बैंक हैं। टेक कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) 7वें और एप्पल (Apple) 10वें स्थान पर है।