HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे अमेरिका, कोरेाना वैक्सीन की खरीद समेत कई मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे अमेरिका, कोरेाना वैक्सीन की खरीद समेत कई मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

कोरोना महामारी के बीच विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद पांच दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। अमेरिकी दौरे की शुरूआत में वे न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। उनका ये दौरा 28 मई तक जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि इस दौरे में विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद कोरोना वैक्सीन के उत्पादन, कच्चे माल की खरीद और वैक्सीन को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद पांच दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। अमेरिकी दौरे की शुरूआत में वे न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। उनका ये दौरा 28 मई तक जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि इस दौरे में विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद कोरोना वैक्सीन के उत्पादन, कच्चे माल की खरीद और वैक्सीन को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ”विदेश मंत्री एस जयशंकर 24 से 28 मई 2021 तक अमेरिका की यात्रा पर न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। न्यूयार्क में उनके संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से मुलाकात करने की संभावना है।”

इसके साथ ही बताया गया कि विदेश मंत्री वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ भी चर्चा करेंगे। वे अमेरिकी मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं वहां के प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चर्चा करेंगे।

 

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...