हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी आशा हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। इस बात की जानकारी भूपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर दी है। हुड्डा ने लिखा कि 'प्रारंभिक लक्षण दिखते ही आरटीपीसीआर जांच करवाने पर मेरी और मेरी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी आशा हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। इस बात की जानकारी भूपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर दी है। हुड्डा ने लिखा कि ‘प्रारंभिक लक्षण दिखते ही आरटीपीसीआर जांच करवाने पर मेरी और मेरी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर हम मेदांता अस्पताल में उनकी निगरानी में हैं, फिलहाल हमारे सभी पैरामीटर्स सामान्य हैं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोग कृपया अपनी जांच करा लें।
प्रारंभिक लक्षण दिखते ही RTPCR जाँच करवाने पर मेरी और मेरी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।
डाक्टरों की सलाह पर हम मेदांता अस्पताल में उनकी निगरानी में हैं, फिलहाल हमारे सभी पैरामीटर्स सामान्य हैं।
पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोग कृपया अपनी जाँच करा लें।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) April 18, 2021
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी। हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। खासकर गुरुग्राम के हालत सबसे खराब हैं। शनिवार को हरियाणा में अब तक के सबसे अधिक 7717 नए मामले सामने आए और 32 मरीजों ने दम तोड़ा।
गुरुग्राम बुरी तरह से संक्रमण की चपेट में आ गया है। 2549 नए मामले अकेले गुरुग्राम में ही मिले हैं। फरीदाबाद में नए मामलों की संख्या 987 रही। 12 जिलों में नए मामलों की संख्या 200 से अधिक है। रिकवरी रेट लगातार नीचे गिर रहा है। सरकार ने कोरोना जांच तेज कर दी है। शनिवार को 43987 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
2944 मरीज शनिवार को ठीक होकर घर लौटे। रिकवरी रेट 88.01 फीसदी व मृत्यु दर 0.97 प्रतिशत रही। कोविड सकारात्मकता दर बढ़कर 5.17 फीसदी हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीज बढ़कर 38558 हो गए हैं। 500 मरीजों की स्थिति गंभीर है। 406 ऑक्सीजन व 94 वेंटिलेटर पर हैं।