पूर्व मानव संसाधन व सूचना प्रसारण के सचिव अमित खरे (Amit Khare) को प्रधनमंत्री पीएम मोदी (Pm modi) का सलाहकार नियुक्त किया गया है। अमित खरे (Amit Khare) 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 30 सितंबर को उच्च शिक्षा सचिव पद से रिटायर हुए थे।
नई दिल्ली। पूर्व मानव संसाधन व सूचना प्रसारण के सचिव अमित खरे (Amit Khare) को प्रधनमंत्री पीएम मोदी (Pm modi) का सलाहकार नियुक्त किया गया है। अमित खरे (Amit Khare) 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 30 सितंबर को उच्च शिक्षा सचिव पद से रिटायर हुए थे।
मंगलवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खरे को पीएम मोदी (Pm modi) का सलाहकार नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। पीएमओ में उनकी संविदा नियुक्ति भारत सरकार के सचिव की रैंक व स्कैल पर की गई है।
इसके साथ ही वो दो वर्ष तक इस पद रहेंगे। उन्होंने पीएम मोदी (Pm modi) के निर्देशन में नई शिक्षा नीति 2020 बनाने और सूचना व प्रसारण मंत्रालय में रहते हुए डिजिटिल मीडिया नियमों में बदलाव में भी अहम भूमिका निभाई थी।