1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी आदित्यनाथ से मिले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, मुख्यमंत्री ने दिया ये उपहार

योगी आदित्यनाथ से मिले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, मुख्यमंत्री ने दिया ये उपहार

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के स्थित आधिकारिक आवास पर शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनीव गावास्कर (Sunil Gavaskar) और श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास ने मुलाकात की। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के स्थित आधिकारिक आवास पर शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनीव गावास्कर (Sunil Gavaskar) और श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास ने मुलाकात की। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है।

पढ़ें :- 'सपा के लोग 'माफिया' की मौत पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं और 'फातिहा' पढ़ते हैं,' बरेली में CM योगी ने साधा निशाना

जानें क्या कहा सीएम ने
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि, प्रसिद्ध क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ‘पद्म भूषण’ सुनील गावस्कर और श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास से आज लखनऊ में मेरे आधिकारिक आवास पर एक शानदार मुलाकात हुई। इस मौके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों को एक जिला एक उत्पाद (ODOP) का उपहार भेंट किया।

पढ़ें :- बीजेपी कैंडिडेट हेमा मालिनी, बोलीं- जीत का मार्जिन 5 से लेकर 7 लाख के बीच होगा

महान बल्लेबाज गावास्कर
बता दें कि सुनील गावस्कर का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। गावस्करअपने समय के महान क्रिकेटर थे। वे भारत के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, उन्होंने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे। उनका बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे कभी नहीं गया।

बता दें कि इस समय देश में आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है। फटाफट क्रिकेट की इस प्रतियोगिता में सुनील गावस्कर बतौर कमेंट्रेटर दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि लखनऊ में होने वाले मैच के दौरान गावस्कर पहुंचे थे। इसी क्रम में यह मुलाकात हुई है। आईपीएल में दूसरे साल लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम भाग ले रही है। इकाना स्टेडियम एलएसजी टीम का होम ग्राउंड है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...