फ्रांस में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की पांचवीं लहर शुरू हो गई है। देश में वायरस के संक्रमण फैलने के नये खतरे की नई चिंता शुरू हो गई है।
France: फ्रांस में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की पांचवीं लहर शुरू हो गई है। देश में वायरस के संक्रमण फैलने के नये खतरे की नई चिंता शुरू हो गई है। खबरों के अनुसार, देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन (Olivier Veran) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इससे उन लोगों के लिए नई चिंता पैदा हो रही है, जिनको उम्मीद थी कि संक्रमण खत्म हो रहा है। स्थानीय टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में मंत्री ने पुष्टि करते हुए कहा कि उनके देश में भी कई अन्य पड़ोसी देशों की तरह महामारी की पांचवीं लहर शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वायरस तेजी से बढ़ रहा है।
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोविड-19 के 11,883 नए मामले दर्ज किए हैं। लगातार दूसरे दिन नए मामलों की संख्या 10,000 से ऊपर बनी हुई है (France Coronavirus Cases)। अक्टूबर मध्य के बाद से संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।
इससे पहले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी कहा था कि देश में एक बार फिर कोविड के मामलों में उछाल देखने को मिल सकता है।
इस हफ्ते की शुरुआत में मैक्रों ने कहा था कि 65 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को ज्यादा अहतियात बरतने की जरूरत है। इन्हें रेस्त्रां जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने या ट्रेन पकड़ने से पहले कोविड-19 की बूस्टर डोज (Covid-19 Booster Dose) लगाए जाने का सबूत दिखाना होगा।