HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक दवाएं भी की गई वितरित

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक दवाएं भी की गई वितरित

उन्नाव राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक/अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने शहर में काशीराम कॉलोनी, दोस्ती नगर, मगरवारा भिन्न भिन्न गांव मनिकापुर, कुदीकापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। जिसमें 464 मरीजों से अधिक का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

उन्नाव। उन्नाव राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक/अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने शहर में काशीराम कॉलोनी, दोस्ती नगर, मगरवारा भिन्न भिन्न गांव मनिकापुर, कुदीकापुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। जिसमें 464 मरीजों से अधिक का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक अंकित शुक्ला ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर जनपद स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है।

पढ़ें :- Suicide due to high electricity bill: बिजली का बिल अधिक आने से परेशान शख्स ने फांसी लगा कर दे दी जान

इसी के तहत शनिवार को ग्राम काशीराम कॉलोनी मनिकापुर कुदीकापुर शहर में लखनऊ से आए डॉ. विशेषज्ञ विमलेश, डॉ. जेपी पाण्डेय, डॉ पीएस जैन ने 464 मरीजों से अधिक का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आयोजन संस्था के द्वारा डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ गरीबों व वंचितों के बीच बाढ़ग्रस्त को राहत पैकेट भी वितरण किया गया। ग्रामीणों ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए संस्था का आभार जताया। कहा कि यह संस्था का बेहतर पहल है। इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है। जांच के दौरान उन्होंने लोगों को कई उचित सलाह भी दिया।

इसके साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी दी। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए। इसके साथ-साथ अंकित ने कहा कि इन कारणों को देखते हुए ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। वहीं बाढ़ग्रस्त को देखते हुए राहत पैकेट वितरण किया गया। शहर व ग्रामीणों ने संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला की सेवा कार्य की सहारना की। इस अवसर पर मोहित, गोपाल, अमन, आलोक यादव, विशाल तिवारी, मुखिया यादव मंजू यादव, रमेश यादव, रामसहाय यादव अमूल घोष, लल्लू सेन, मनोहर राजपूत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...