HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Schools Reopen : राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, कोविड प्रोटोकॉल के साथ कक्षा 1-12 तक के स्कूल 24 जनवरी से खुलेंगे

Schools Reopen : राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, कोविड प्रोटोकॉल के साथ कक्षा 1-12 तक के स्कूल 24 जनवरी से खुलेंगे

Schools Reopen :  देश के कुछ ​हिस्सों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है। इसको देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के साथ कक्षा 1-12 तक के स्कूल फिर 24 जनवरी से खुलेंगे। इस बात का ऐलान महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने गुरुवार को किया है। महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री​ ने बताया कि सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे ने हमारे प्रस्ताव पर सहमति जताई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Schools Reopen : देश के कुछ ​हिस्सों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है। इसको देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के साथ कक्षा 1-12 तक के स्कूल फिर 24 जनवरी से खुलेंगे। इस बात का ऐलान महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने गुरुवार को किया है। महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री​ ने बताया कि सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे ने हमारे प्रस्ताव पर सहमति जताई है। देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद महाराष्‍ट्र सरकार ने फिर से स्कूल खोलने का निर्णय किया है।उन्होंने कहा कि हमने 24 जनवरी से प्री-प्राइमरी स्कूल खोलने का भी फैसला किया है।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

इस महीने की शुरुआत में, महाराष्ट्र सरकार ने 15 फरवरी तक राज्य में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की थी क्योंकि नए ओमाइक्रोन संस्करण के उभरने के बीच दिसंबर से कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या में तेजी आने लगी थी। विभाग ने स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगाने का भी प्रस्ताव रखा है। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि सभी एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा। माता-पिता की सहमति अनिवार्य बनी रहेगी।

सीएम उद्धव ठाकरे ने सोमवार से स्कूल शुरू करने के राज्य के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...