बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के निधन (death) पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) सिर्फ 40 साल के थे। उनके निधन की खबर से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक की लहर है।
Siddharth Shukla Passes Away: बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के निधन (death) पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) सिर्फ 40 साल के थे। उनके निधन की खबर से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक की लहर है। फैन्स के साथ-साथ सितारे भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। सेलेब्स ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को श्रद्धांजलि …
Really sad to know about the passing away of #SiddharthShukla. I didn’t know him personally but it’s heartbreaking to know of such a talented life gone so soon. Om Shanti 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 2, 2021
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा “सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था, लेकिन इतनी जल्दी इतनी प्रतिभाशाली जिंदगी के चले जाने के बारे में जानकर बहुत दुख होता है। ओम शांति।” सिद्धार्थ शुक्ला ने जो भी काम किया उससे वो दर्शकों के दिलों में उतर गए। फिर चाहे वो बॉलीवुड फिल्म हो या टीवी शो।
Gone too soon Siddharth.. u shall be missed. Condolences to the family .. RIP🙏
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 2, 2021
सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सिद्धार्थ तुम बहुत जल्दी चले गए। सलमान खान इन दिनों रूस में हैं और जैसे ही उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के निधन का पता चला उन्होंने ट्वीट कर दुख जताया है।
💔
पढ़ें :- Pragya Jaiswal Picture: प्रज्ञा जैसवाल ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) September 2, 2021
रश्मि देसाई ने भी ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कुछ लिखा नहीं है। लेकिन हार्ट ब्रोकन इमोजी शेयर किया है।
Hard to believe he is no more, my heartfelt condolences go to his family 💔 RIP my friend, u will be missed. pic.twitter.com/B9my98mrb7
— sonu sood (@SonuSood) September 2, 2021
Shocked beyond words!! Gone toooooo soon…. Condolences to his family, loved ones. – He was loved by millions. #SiddharthShukla you will be missed – rest in peace brother. Om Shanti 🙏🏽 https://t.co/gvttNVDHxh
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 2, 2021