HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Funny Video: दुल्हन ने डाली दूल्हे के गले में बाहें, देख फूट-फूट कर रोने लगा फोटोग्राफर

Funny Video: दुल्हन ने डाली दूल्हे के गले में बाहें, देख फूट-फूट कर रोने लगा फोटोग्राफर

सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन के एंटरटेनमेंट (Entertainment) के कई वीडियो वायरल होते राहतें हैं लेकिन इन दिनो एक गज़ब फोटोग्राफर (photographer) का वीडियो वायरल (VIRAL VIDEO) हो रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

VIRAL FUNNY VIDEO: सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन के एंटरटेनमेंट (Entertainment) के कई वीडियो वायरल होते राहतें हैं लेकिन इन दिनो एक गज़ब फोटोग्राफर (photographer) का वीडियो वायरल (VIRAL VIDEO) हो रहा है।

पढ़ें :- Video- रनवे पर घिसटता चला गया विमान; फिर हुआ ज़ोरदार धमाका, साउथ कोरिया प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने

इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन तो नहीं, लेकिन फोटोग्राफर (photographer) रोता हुआ नजर आ रहा है। वह हर क्लिक (Click) के साथ अपने आंसू पोछ रहा है।


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर निरंजन महापात्रा ने इसे रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) के तौर पर शेयर किया है। इस वीडियो (Wedding Video) पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि वीडियो को जितना भी देखा जाए, मन नहीं भर रहा है तो कोई उसे बेचारा कह रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...