कपल डांस कर रहे होते हैं और उनके साथ एक ऐसा हादसा हो जाता है जिसे देख शादी समारोह में आए हुए लोग उन्हे देखने लग जाते हैं। इन वीडियो (Funny Video) में दोनों की केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग (Comic Timing) देखने लायक होती है।
नई दिल्ली: शादी ब्याह (wedding videos) में मस्ती मजाक न हो तो शादी की रशमें पूरी नहीं लगती लेकिन सोशल मीडिया (Social media) पर कोई न कोई ऐसा वीडियो देखने को मिलते है जिसे देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाये। दरअसल, बीते कई दिनो से हम आपको शादी के वीडियो (wedding videos) आपको दिखा रहें हैं जिसे देख आपका पूरा मनोरंजन हो रहा है।
वहीं इसी लिस्ट में हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहें हैं जिसमें एक कपल डांस कर रहे होते हैं और उनके साथ एक ऐसा हादसा हो जाता है जिसे देख शादी समारोह में आए हुए लोग उन्हे देखने लग जाते हैं। इन वीडियो (Funny Video) में दोनों की केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग (Comic Timing) देखने लायक होती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो
इस वीडियो (Dance Video) में साफ तौर पर नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में पति पत्नी मस्त होकर डांस कर रहे थे लेकिन तभी पति के साथ कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान रह गए। वह डांस करते हुए अपनी पत्नी को किस भी करता जा रहा है, और तभी अचानक उसका पैंट नीचे गिर जाता है। ऐसे होते ही वह पत्नी का हाथ छोड़कर अपना पैंट ठीक करना पड़ जाता है। कैमरा की तरफ देखकर डांस कर रहा पति इस हरकत के बाद भी सकपकता नहीं है बल्कि कॉन्फिडेंस के साथ सिचुएशन हैंडल कर लेता है।