Gadgets For Winter: उत्तर भारत समेत देश के कई क्षेत्रों में सर्दियों का दौर शुरू हो गया है। जिसको देखते हुए अब दिसंबर तक कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में अगर आप ठंड से बचने के तरीकों के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ गैजेट्स और होम अप्लायंसेज के बारे में बताने वाले हैं जो बड़े काम आने वाले हैं।
Gadgets For Winter: उत्तर भारत समेत देश के कई क्षेत्रों में सर्दियों का दौर शुरू हो गया है। जिसको देखते हुए अब दिसंबर तक कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में अगर आप ठंड से बचने के तरीकों के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ गैजेट्स और होम अप्लायंसेज के बारे में बताने वाले हैं जो बड़े काम आने वाले हैं।
नहाके समय काम आएगा ये गैजेट: सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना मतलब तबीयत के साथ खिलवाड़ करना है। ऐसे में नहाने के गर्म पानी के लिए आप Hindware Atlantic Ondeo Evo ipro 15L गीजर खरीद सकते हैं। ये स्मार्ट वाटर हीटर को अमेजन पर 13,321 रुपये में उपलब्ध है। इसको ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट दिलाएगा ठंड से राहत: दिसंबर महीने खत्म होते ठंड का मौसम चरम पर होता है और जनवरी भर भीषण ठंड होती है। ऐसे में कई बार मोटी से मोटी रजाई भी कम पड़ जाती है। इस स्थिति मेंआप Warmland Single Bed Electric Bed Warmer इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट से राहत पा सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत 999 रुपये है।
ज्यादा ठंड में कमरे को गर्म रखेगा ये गैजेट: सर्दियों में कमरे का तापमान भी कम हो जाता है। इस दौरान ठंड से बचने के लिए सिर्फ गर्म कपड़े काफी नहीं होते। ऐसे में गर्म हवा के रूम हीटर बेहद काम आता है। इन सर्दियों में आप Bajaj Majesty RX11 2000 Watts Heat Convector Room Heater को अमेजन से 2,398 रुपये में खरीद सकते हैं।
इलेक्ट्रिक केटल से मिलेगी गर्म चाय और पानी: सर्दियों के दिनों में गर्म पानी, चाय-कॉफी या सूप के लिए इलेक्ट्रिक केटल बेहद यूजफुल अप्लायंस है। ऐसे में इस केटल को आप अभी अमेजन से Bajaj KTX 1.8 Litre DLX Electric Kettle को 985 रुपये में खरीद सकते हैं। ये ऑटो शट ऑफ फीचर के साथ आता है।
सर्दियों में खाना गर्म रखेगा ये गैजेट: गर्मी के मौसम की तुलना में सर्दियों में पका हुआ खाना जल्दी से ठंडा हो जाता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स आपके बेहद काम आ सकता है। जो खाने को 30 मिनट में गर्म कर सकता है। आप अभी अमेजन से Milton Euroline Futron Stainless Steel Electric Lunch Pack को 1,369 रुपये में खरीद सकते हैं।