Ganga Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को 'गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने पिछली सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से बहुत अच्छी हो गई है। योगी जी ने इसको लेकर बहुत ही मेहनत किया है।
Ganga Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को ‘गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने पिछली सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश की कानून व्यवस्था पहले से बहुत अच्छी हो गई है। योगी जी ने इसको लेकर बहुत ही मेहनत किया है।
हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं जिन्हें देश की विरासत से भी दिक्कत है और देश के विकास से भी।
देश की विरासत से दिक्कत क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक की चिंता ज्यादा सताती है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #गंगा_एक्सप्रेसवे pic.twitter.com/Tf4acrpDLv
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 18, 2021
योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले, पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी, इससे आप भलीभांति परिचित हैं। पहले यहां क्या कहते थे? दिया बरे तो घर लौट आओ क्योंकि सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे। इसके साथ ही कहा कि आज प्रदेश में माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है। लेकिन दर्द उनको हो रहा है जो उनको संरक्षण देते थे। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि, आज पूरे यूपी की जनता कह रही है यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी।
आज जब उस माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है।
इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है
– 'UP+Yogi' बहुत है UPYOGI– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#गंगा_एक्सप्रेसवे pic.twitter.com/7Tdrf5XX2z
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 18, 2021
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
‘UP+Yogi’ बहुत है उपयोगी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है। इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है। ‘UP+Yogi’ बहुत है उपयोगी।