1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gaurav Rawat jeevan parichay : उपचुनाव में सपा ने फिर बीजेपी से हथियाई ये सीट, गौरव रावत बने पहली बार विधायक

Gaurav Rawat jeevan parichay : उपचुनाव में सपा ने फिर बीजेपी से हथियाई ये सीट, गौरव रावत बने पहली बार विधायक

Gaurav Rawat jeevan parichay : यूपी (UP) के बाराबंकी जिले (Barabanki District) में निर्वाचन क्षेत्र - 269, ज़ैदपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट (Constituency - 269, Zaidpur (Reserved) Assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर गौरव कुमार रावत (Gaurav Kumar Rawat) 2019 में हुए उपचुनाव में पहली बार विधायक ​चुने गए हैं। इन्होंने भाजपा (BJP) के उम्मीदवार अम्बरीष रावत (Ambarish Rawat) को 4,165 वोटों से हराकर विधानसभा पहुंचे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gaurav Rawat jeevan parichay : यूपी (UP) के बाराबंकी जिले (Barabanki District) में निर्वाचन क्षेत्र – 269, ज़ैदपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट (Constituency – 269, Zaidpur (Reserved) Assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर गौरव कुमार रावत (Gaurav Kumar Rawat) 2019 में हुए उपचुनाव में पहली बार विधायक ​चुने गए हैं। इन्होंने भाजपा (BJP) के उम्मीदवार अम्बरीष रावत (Ambarish Rawat) को 4,165 वोटों से हराकर विधानसभा पहुंचे।

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:सामूहिक विवाह में भाई-बहन के फेरे कराने पर योगी सरकार सख्त,दो अधिकारियों पर गिरी गाज,दूल्हा-दुल्हन पर भी केस

जीवन शैली और शिक्षा

बता दें कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जैदपुर से विधायक रहे उपेंद्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ा और सांसद निर्वाचित हो गए। लिहाजा जैदपुर सीट खाली हो गई, जिस पर अक्टूबर 2019 में उपचुनाव कराया गया। उपचुनाव में सपा ने ये सीट फिर से हथिया ली। देवां थाना क्षेत्र के मैनाहार मजरे शाहपुर के रहने वाले गौरव रावत के पिता का नाम रामउजागर है।

नए परिसीमन के बाद पहली बार 2012 में हुए चुनाव

परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई जैदपुर विधानसभा में पहली बार वर्ष 2012 में चुनाव हुए। जिसमें सपा के राम गोपाल रावत ने बसपा उम्मीदवार वेद प्रकाश रावत को 23 हजार 41 वोटों से हरा कर इस सीट को परंपरा के अनुसार समाजवादी परचम को कायम रखा है। इस चुनाव में कांग्रेस तीसरे और भाजपा चौथे स्थान पर रही थी।

पढ़ें :- Lucknow: सीटी इण्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा

ये है पूरा सफरनामा

नाम – गौरव रावत
निर्वाचन क्षेत्र – 269, ज़ैदपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट
जिला – बाराबंकी
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- राम उजागर
जन्‍म तिथि- 15 जून, 1984
जन्‍म स्थान- बाराबंकी
धर्म- हिन्दू
जाति- पासी
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 12 दिसम्बर, 2016
पत्‍नी का नाम- रूपा रावत
व्‍यवसाय- व्यापार
मुख्यावास: ग्राम-मैना हार, पोस्ट-रसूलपुर, जिला-बाराबंकी

राजनीतिक योगदान
अक्टूबर 2019 – सत्रहवीं विधान सभा के उपचुनाव में सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...