1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. कन्हैया लाल की हत्या के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार, ये हत्याकांड नहीं आतंकी हमला है : राज्यवर्धन राठौर

कन्हैया लाल की हत्या के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार, ये हत्याकांड नहीं आतंकी हमला है : राज्यवर्धन राठौर

बीजेपी (BJP)  नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर (Rajyavardhan Rathore) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कल की जो उदयपुर में घटना हुई है। उन्होंने कहा कि एक आतंकी हमले (Terrorist Attack) में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की गर्दन काट दी गई, निर्मम हत्या कर दी गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बीजेपी (BJP)  नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर (Rajyavardhan Rathore) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कल की जो उदयपुर में घटना हुई है। उन्होंने कहा कि एक आतंकी हमले (Terrorist Attack) में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की गर्दन काट दी गई, निर्मम हत्या कर दी गई। पूरे देश में रोष है, और सुरक्षा की चिंता भी है। बीजेपी (BJP) सबसे शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करती है। पूरा देश और बीजेपी (BJP) कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) के परिवार के साथ है। राजस्थान सरकार ने पिछले साढ़े 3 साल में जो कार्यवाही की है इस घटना के लिए पूरी तरफ वो जिम्मेदार हैं। इन संगठनों के साथ राजस्थान सरकार ने हमेशा नरमी बरती। इसी घटना में पहले कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की गिरफ्तारी हुई। बाद में उसको जब धमकी मिली तो उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी लेकिन उसको सुरक्षा नहीं दी गई।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!

राज्यवर्धन राठौर (Rajyavardhan Rathore)  ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री इस घटना को हत्या कह रहे हैं। जब कोई हत्या करते वक्त वीडियो बनाता है और उसे जारी करता है ये किसी जमीनी विवाद में नहीं होता। ये हत्याकांड नहीं आतंकी हमला है। ये देश और समाज को आतंकित करने की घटना है। ये पहली घटना नही है। बूंदी की घटना में मौलाना के गर्दन काटने की बात करने का वीडियो आता है, उसमें पुलिस भी दिख रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को जंतर-मंतर पर कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में कपिल मिश्रा ने अपना कार्यक्रम टाल दिया है। उन्होंने कहा कि हम कानून व्यवस्था के लिए चुनौती नहीं खड़ी करना चाहते , हमारी प्राथमिकता कन्हैया जी के परिवार को मदद देना हैं। आतंक के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जनजागरण के कार्यक्रम की घोषणा कल करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...