HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Do Spa with Homemade Keratin: बिना पार्लर में खर्च किए पाएं खूबसूरत और चमकते बाल, घर की बनी केरेटिन से ऐसे करें स्पा

Do Spa with Homemade Keratin: बिना पार्लर में खर्च किए पाएं खूबसूरत और चमकते बाल, घर की बनी केरेटिन से ऐसे करें स्पा

पार्लरों में एक तो महंगे महंगे हेयर स्पा ऊपर से केमिकल वाले प्रोडक्ट से हेयर स्पा कराने के बाद कुछ दिन में फिर बाल पहले जैसे ही नजर आने लगते है। स्मूथनिंग के लिए इस्तेमाल हुए केमिकल प्रोडक्ट बालों को बेहद स्मूद बना देते है लेकिन इसके साइडइफेक्ट भी होते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Do Spa with Homemade Keratin:  पार्लरों में एक तो महंगे महंगे हेयर स्पा ऊपर से केमिकल वाले प्रोडक्ट से हेयर स्पा कराने के बाद कुछ दिन में फिर बाल पहले जैसे ही नजर आने लगते है। स्मूथनिंग के लिए इस्तेमाल हुए केमिकल प्रोडक्ट बालों को बेहद स्मूद बना देते है लेकिन इसके साइडइफेक्ट भी होते है।

पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

केमिकल वाले केराटिन स्मूथनिंग की वजह से हेयर फॉल होने लगता है। साथ ही बाल डैमेज और कमजोर हो जाते है। अगर आप चाहे तो घर में केराटिन स्मूथनिंग कर सकती है।

Do Spa with Homemade Keratin

Image Source Google

होममेड केरेटिन स्मूदिंग क्रीम बनाने का तरीका

होममेड केरेटिन स्मूदिंग क्रीम बनाने के लिए आपको दो बड़े चम्मच उबले चावल, पांच से छह छोटे टुकड़े नारियल, आधा कप एलोवेरा जेल और दो चम्मच अंडे का सफेद हिस्सा और तीन चम्मच ऑलिव ऑयल की जरुरत होगी।

पढ़ें :- Mayawati Birthday Gift : सरकारी खजाने से हाथियों की मूर्ति लगवाने के 16 साल पुराने केस में कोर्ट से 'सुप्रीम राहत'

इन सभी तीजों को एक ब्लेडिंग जार में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। इसका एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। अगर आप चाहे तो इसे छान सकती है या ऐसे ही लगा सकती है। इसे अप्लाई करने से पहले बालों को हल्का गीला कर लें।

Do Spa with Homemade Keratin

Image Source Google

अपने बाल का एक हिस्सा लें और तैयार किये गए मिश्रण को उसपर लगाएं और ठीक जिस तरह स्पा के दौरान बालों में क्रीम मिलाया जाता है वैसेही इसे भी मिलाएं।अब अपने पूरे बालों में इसी तरह से इस क्रीम को अप्लाई करें।

इसे अप्लाई करने के बाद बालों में बन बना लें और लगभग एक घंटे तक लगाए रखें।समय पूरा होने के बाद बाल को सामान्य पानी से धोएं और इस क्रीम को निकाल लें। फिर आप अपने बालों में शैम्पू कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के बाद बालों को एयर ड्राई करें।बेहतर परिणाम के लिए इसे महीने में 2 बार 15 दिन के अंतराल पर अप्लाई करें।

पढ़ें :- Milkipur by-election : सपा के बागी को मैदान में उतारा, जानें कौन हैं सूरज चौधरी जिन्हें चंद्रशेखर आजाद ने दिया टिकट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...