Gifts to farmers: तीन कृषि कानूनों (agricultural laws) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। देश के कई हिस्सों में किसान इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों को खुश करने के लिए मोदी सरकार (Modi government) ने उन्हें बड़ा गिफ्ट दिया है।
Gifts to farmers: तीन कृषि कानूनों (agricultural laws) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। देश के कई हिस्सों में किसान इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों को खुश करने के लिए मोदी सरकार (Modi government) ने उन्हें बड़ा गिफ्ट दिया है।
बुधवार को केंद्र सरकार ने मौजूदा फसल वर्ष के लिए गेहूं और सरसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में इजाफे का ऐलान किया। मोदी सरकार ने गेंहू की एमएसपी पर 40 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की है।
लिहाजा, अब 2,015 रुपये प्रति क्विंटल की न्यूनतम कीमत पर गेहूं की खरीद होगी। इसके अलावा सरसों की एमएसपी 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5,050 रुपए कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में कैबिनेट कमिटी ऑन इकॉनमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
इतना हुआ रबी फसलों का MSP
गेहूं की MSP 1975 रुपये से बढ़कर 2015 रुपये हो गया है, बार्ले का 1600 रुपये से बढ़कर 1635 रुपये, चना की 5100 रुपये से 5230 रुपये, सरसों की 4650 रुपये से 5050 रुपये, सैफलॉवर का 5327 रुपये से 5441 रुपये और मसूर की 5100 रुपये है।