HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Goa Election 2022: पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे निर्दलीय ही लड़ेंगे चुनाव, भाजपा से नहीं मिला टिकट

Goa Election 2022: पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे निर्दलीय ही लड़ेंगे चुनाव, भाजपा से नहीं मिला टिकट

Goa Election 2022: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहे मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरेंगे और इसको लेकर भाजपा (BJP) से इस्तीफा देने का ऐलान किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Goa Election 2022: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहे मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरेंगे और इसको लेकर भाजपा (BJP) से इस्तीफा देने का ऐलान किया।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

उन्होंने कहा कि वे पणजी से चुनाव लड़ेंगे। इसी सीट से उनके पिता मनोहर पर्रिकर लगातार चुनाव जीतते रहे थे। 2019 में मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) का निधन हो गया था। इसके बाद से भाजपा से इस सीट से एटेनासियो ‘बाबुश’ मॉन्ज्रेट को उतारा था। इस बार भी भाजपा ने इन्हीं को चुनावी मैदान में उतारा है।

हालांकि, उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) इस सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। उत्पल ने कहा कि मैं सत्ता या किसी पद के लिए नहीं लड़ रहा हूं, मैं अपने पिता के मूल्यों के लिए लड़ रहा हूं, भाजपा के पुराने कार्यकर्ता मेरे साथ हैं। बता दें कि, इससे पहले उत्पल को आम आदमी पार्टी ने अपने टिकट पर चुनाव लड़ने का भी ऑफर दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...