HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold Price Today : सोना खरीदने का भाव आया 50 हजार से नीचे, जानिए किस भाव बिक रही है चांदी

Gold Price Today : सोना खरीदने का भाव आया 50 हजार से नीचे, जानिए किस भाव बिक रही है चांदी

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव आज दूसरे दिन भी गिरे हैं, लेकिन  मंगलवार को सोना दो साल के निचले स्‍तर पर ट्रेड कर रहा है । मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX)  पर सोने का भाव (Gold Rate Today)  शुरुआती कारोबार में 0.06 फीसदी बढ़ गया है । चांदी (Silver Rate Today)  आज कल के बंद भाव से 0.08 फीसदी मजबूत हुई है ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली ।  अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव आज दूसरे दिन भी गिरे हैं, लेकिन  मंगलवार को सोना दो साल के निचले स्‍तर पर ट्रेड कर रहा है । मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX)  पर सोने का भाव (Gold Rate Today)  शुरुआती कारोबार में 0.06 फीसदी बढ़ गया है । चांदी (Silver Rate Today)  आज कल के बंद भाव से 0.08 फीसदी मजबूत हुई है ।

पढ़ें :- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, कहा-तानशाह सरकार कान में रूई डालकर सोई हुई

मंगलवार को एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 :15 बजे 30 रुपये चढ़कर 49,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। आज वायदा बाजार में सोने में कारोबार 49,190 रुपये के स्‍तर से शुरू हुआ। कुछ समय बाद भाव 49,176 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया। बाद में यह थोड़ा बढ़कर 49,180 रुपये पर ट्रेड करने लगा।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में हल्‍की तेजी आई है। चांदी का रेट आज 49 रुपये बढ़कर प्रति किलो 55,395 रुपये हो गया है। चांदी में आज ट्रेडिंग 55,577 रुपये से शुरू हुई थी।  कुछ देर बाद भाव गिरकर 55,390 रुपये हो गया।  इसके बाद इसमें थोड़ी तेजी आई और यह 55,395 पर ट्रेड करने लगा।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज भी गिरावट      
मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है। सोने का हाजिर भाव आज 0.86 फीसदी गिरा है। कल इसमें 0.21 फीसदी की गिरावट आई थी। चांदी का भाव भी आज 1.60 फीसदी गिरा है। कल भी इसमें 1.70 फीसदी की कमजोरी आई थी। सोने का भाव मंगलवार को 1,629.97 डॉलर प्रति औंस हो गया है। आज चांदी का हाजिर भाव अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 18.48 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

क्‍या होगा आगे?
कमोडिटी से जुड़े जानकारों का कहना है कि फंडामेंटल और टेक्निकल आधार पर सोने की कीमतों में आगे गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, कुछ जानकारों का कहना है कि त्‍योहारी सीजन के कारण ज्वैलरी सेक्टर में मजबूत मांग की उम्मीद बढ़ी है। इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि गोल्ड की कीमत 50,000 रुपये से कम होने के कारण निश्चित रूप से बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले दिनों में जब मांग बढ़ेगी तो रेट ज्यादा नहीं बढ़ सकता है, 400 से 500 रुपये तक ऊपर जा सकता है।

पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...