Gold Price Today : सोने की कीमत में सोमवार के सत्र में गिरावट देखने को मिली और इस कारण 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 50 रुपये गिरकर 59,550 रुपये हो गया है। इससे पहले शुद्ध सोने का भाव 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत 76,500 रुपये प्रति किलो है।
Gold Price Today : सोने की कीमत में सोमवार के सत्र में गिरावट देखने को मिली और इस कारण 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 50 रुपये गिरकर 59,550 रुपये हो गया है। इससे पहले शुद्ध सोने का भाव 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत 76,500 रुपये प्रति किलो है।
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने का भाव
दिल्ली: 24 कैरेट 59,550 रुपये 22 कैरेट 54,600
मुंबई: 24 कैरेट 59,400 रुपये 22 कैरेट 54,450
कोलकाता: 24 कैरेट 59,400 रुपये 22 कैरेट 54,450
चेन्नई: 24 कैरेट 59,750 रुपये 22 कैरेट 54,750
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सोना 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1941.60 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं, चांदी 0.13 प्रतिशत गिरकर 24.55 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है। अमेरिका में आने वाले समय में ब्याज दरों की चाल कैसी रहेगी। इस पर सोने की कीमतें निर्भर करेगी। फिलहाल ये एक सीमित दायरे में बनी हुई है।
वायदा बाजार में सोने-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) की तरह घरेलू बाजार में सोने-चांदी (Gold and Silver) की कीमत में विरोधाभास है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की अक्टूबर के कॉन्टैक्ट की कीमत एमसीएक्स (MCX) पर 93 रुपये बढ़कर 58,733 रुपये हो गई है। सोने में आज 12,538 लॉट्स का कारोबार हुआ है। एनालिस्ट का कहना है कि बाजार भागीदारों की ओर से नई पॉजीशन बनाने के कारण सोने की कीमत में तेजी आई है।
चांदी (Silver) की कीमत में एमसीएक्स (MCX) पर हल्की गिरावट देखने को मिली। चांदी का सितंबर डिलीवरी का कॉन्ट्रैक्ट 79 रुपये गिरकर 73,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। चांदी में 6,806 लॉट्स का कोरबार हुआ। पॉजीशन कम होने के चलते चांदी की कीमत में गिरावट आई।