HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. GOLD RATE TODAY: सोना खरीदने का आज है सुनहरा मौका, यहां जाने 10 ग्राम का भाव

GOLD RATE TODAY: सोना खरीदने का आज है सुनहरा मौका, यहां जाने 10 ग्राम का भाव

देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी (gold and silver) के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं। दरअसल, इस खबर में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम (10 grams) के हिसाब से दिए जा रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी (gold and silver) के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं। दरअसल, इस खबर में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम (10 grams) के हिसाब से दिए जा रहे हैं। वहीं चांदी के दाम प्रति किलो में हैं। वैसे आज एमसीएक्स (mcx) पर और अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोने में तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ है। हालांकि यह याद रखना चाहिए कि एमसीएक्स (mcx) और अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों में रेट में अंतर दिखता है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

एमसीएक्स (MCX) पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड (GOLd) में कारोबार (एमसीएक्स) पर सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में गोल्ड रेट (gold rate) में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 4.01 डॉलर की तेजी के साथ 1,757.82 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 23.35 डॉलर के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

आपके राज्य में सोने का भाव 

दिल्ली

22ct Gold : Rs. 45760, 24ct Gold : Rs. 49920, Silver Price : Rs. 61900

हैदराबाद

22ct Gold : Rs. 43700, 24ct Gold : Rs. 47680, Silver Price : Rs. 67500

जयपुर

22ct Gold : Rs. 45560, 24ct Gold : Rs. 47910, Silver Price : Rs. 61900

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

कोलकाता 

22ct Gold : Rs. 45960, 24ct Gold : Rs. 48660, Silver Price : Rs. 61900

लखनऊ 

22ct Gold : Rs. 45760, 24ct Gold : Rs. 49920, Silver Price : Rs. 61900

अहमदाबाद

22ct Gold : Rs. 46110, 24ct Gold : Rs. 48050, Silver Price : Rs. 61900

बंगलुरु

22ct Gold : Rs. 43700, 24ct Gold : Rs. 47680, Silver Price : Rs. 61900

भुवनेश्वर

22ct Gold : Rs. 45610, 24ct Gold : Rs. 47890, Silver Price : Rs. 61900

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर

चंडीगढ़

22ct Gold : Rs. 45300, 24ct Gold : Rs. 47960, Silver Price : Rs. 61900

चेन्नई 

22ct Gold : Rs. 43970, 24ct Gold : Rs. 47970, Silver Price : Rs. 67500

कोयंबटूर

22ct Gold : Rs. 43970, 24ct Gold : Rs. 47970, Silver Price : Rs. 67500

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...