HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold-Silver Prices Today: सोना 81 रुपये चढ़ा और चांदी 244 रुपये फिसली

Gold-Silver Prices Today: सोना 81 रुपये चढ़ा और चांदी 244 रुपये फिसली

देश की राजधानी में सोमवार को सोने का भाव 81 रुपये की तेजी के साथ 51,201 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 51,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि चांदी 244 रुपये की गिरावट के साथ 60,596 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की राजधानी में सोमवार को सोने का भाव 81 रुपये की तेजी के साथ 51,201 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 51,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि चांदी 244 रुपये की गिरावट के साथ 60,596 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोना 1,679 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रहा था जबकि चांदी की गिरावट 20.74 डॉलर प्रति औंस थी।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

एमसीएक्स गोल्ड (MCX Gold) शुक्रवार को शानदार रैली के बाद सपाट कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स गोल्ड (MCX Gold)  50,900 रुपये के महत्वपूर्ण प्रतिरोध (Resistance) को पार कर गया है और इसके ऊपर बना हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के रिसर्च एनालिस्ट विनय रजनी के अनुसार कॉमेक्स सोना (Comex Gold) सपाट कारोबार कर रहा है, पर यह पिछले सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,682 अमेरिकी डाॅलर प्रति औंस (US dollars per ounce) के भाव को पार करने की कगार पर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...