HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold-Silver Rate Today: सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम का भाव

Gold-Silver Rate Today: सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, यहां जाने अपने शहर में 10 ग्राम का भाव

कल की जोरदार तेजी के बाद आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना-चांदी के भावों (Sone ke bhav) में गिरावट देखी जा रही है। कीमती धातुओं के भावों में गिरावट ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से देखी जा रही है, एमसीएक्स सोना जून वायदा 0.22 फीसदी यानी 119 रुपये की गिरावट के साथ 53,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gold-Silver Rate Today: कल की जोरदार तेजी के बाद आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना-चांदी के भावों (Sone ke bhav) में गिरावट देखी जा रही है। कीमती धातुओं के भावों में गिरावट ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से देखी जा रही है, एमसीएक्स सोना जून वायदा 0.22 फीसदी यानी 119 रुपये की गिरावट के साथ 53,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है।

पढ़ें :- UltraTech Cement : अल्ट्राटेक सीमेंट स्टार सीमेंट में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदेगी

वहीं, एमसीएक्स चांदी मई वायदा 0.17 फीसदी यानी 120 रुपये की गिरावट के साथ 69,856 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया है। बता दें, कल सोना जून वायदा 53,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था, जबकि चांदी मई वायदा 69,499 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

रॉयटर्स की धातु रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सत्र में 2,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर प्रतिरोध को छूने के बाद मंगलवार को सोना कम हो गया, क्योंकि डॉलर दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया और बुलियन की अपील को प्रभावित किया।

यहां जाने अपने शहर का 10 ग्राम सोने चांदी का भाव 

नई दिल्ली

  • 22 कैरेट सोना 54,390 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 70,000 रु प्रति किलो

मुंबई

  • 22 कैरेट सोना 49,860 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 70,000 रु प्रति किलो

कोलकाता 

  • 22 कैरेट सोना 49,860 रु प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो

चेन्नई

  • 22 कैरेट सोने के रेट 49,860 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी के रेट 75,200 रु

लखनऊ 

  • 10 ग्राम सोने की कीमत- 49,950 रूपये
  • 01 किग्रा चांदी की कीमत – 69,900 रूपये।

 

पढ़ें :- Rupee Down : डॉलर की दहाड़ से रुपया पस्त, 46 पैसे टूटकर नए ऑल टाइम लो 85.73 पर पहुंचा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...