HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Goldy Brar Alive : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की नहीं हुई मौत, अमेरिकी पुलिस ने मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

Goldy Brar Alive : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की नहीं हुई मौत, अमेरिकी पुलिस ने मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

Goldy Brar Alive : जाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) की मौत की खबरों का कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो पुलिस विभाग (Fresno Police Department) ने खंडन किया। मंगलवार शाम को फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में दो युवकों पर हमला किया गया था। जिसके बाद दावा किया जा रहा था कि हमले में मरने वाला एक शख्स गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Goldy Brar Alive : जाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) की मौत की खबरों का कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो पुलिस विभाग (Fresno Police Department) ने खंडन किया। मंगलवार शाम को फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में दो युवकों पर हमला किया गया था। जिसके बाद दावा किया जा रहा था कि हमले में मरने वाला एक शख्स गैंगस्टर गोल्डी बराड़ था।

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

दरअसल, फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में हुए हमले में गोल्डी बराड़ की मौत (Goldy Brar’s death) की खबर सामने आने के बाद गैंगस्टर अर्श डल्ला (Arsh Dalla) और लखबीर (Lakhbir) ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। लेकिन फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने इन खबरों को अफवाह बताया है। लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने कहा कि किसी ऑनलाइन चैट के कारण दावा किया जा रहा है कि गोलीबारी का शिकार गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) है, तो हम पुष्टि करते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है।

फ्रेस्नो पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने अभी तक उन दो लोगों की पहचान नहीं की है जिन पर हमला किया गया था, जिनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बता दें कि गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। वह स्टडी वीजा पर कनाडा गया था लेकिन वहां अपराध की दुनिया में उतर गया। गोल्डी बराड़ सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...