HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपी में आने वाली है इन विभागों में भर्तियां, जल्द जारी होगी सूची

युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपी में आने वाली है इन विभागों में भर्तियां, जल्द जारी होगी सूची

उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश की सरकार रोजगार का बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार सरकारी नौकरियों के नए द्वार खोलने के लिए अब सेवानिवृत्त से खाली होने वाले पदों का ब्यौरा एक साल पहले तैयार कराएगी। इसके बाद इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरु करा दी जायेगी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश की सरकार रोजगार का बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार सरकारी नौकरियों के नए द्वार खोलने के लिए अब सेवानिवृत्त से खाली होने वाले पदों का ब्यौरा एक साल पहले तैयार कराएगी। इसके बाद इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरु करा दी जायेगी।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

जिससे विभागों के खाली पड़े पद आसानी से भरे जा सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने 100 दिन, छह माह और एक साल के लिए कार्य योजना तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। कार्मिक विभाग इस संबंध में जल्द ही विभागाध्यक्षों को निर्देश भेजने जा रहा है।

इसके आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जुलाई 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों का ब्यौरा विभागवार एकत्र किया जाएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि किस पद पर किस विभाग के कितने कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राज्य सरकार का मानना है कि इससे विभागों में पद खाली नहीं रहेंगे और तय समय पर विभाग को कर्मचारी भी मिल जाएंगे।

भर्तियों के लिए जारी होगा रोस्टर
– आयोग व बोर्डों को भर्ती का जारी करना होगा रोस्टर
-तय समय में करनी होंगी भर्तियां
-गड़बड़ी रोकने का भी करना होगा फुलप्रूफ इंतजाम
-दागी एजेंसियो को काम नही दिया जा सकेगा
-जांच परख के बाद ही दिया जाएगा काम

प्रक्रियाधीन भर्तियां
– सम्मिलित तकनीकी सेव भर्ती-2016 292
– मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग भर्ती-2018 16
– वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती 2019 655
– सहायक बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती- 486
– सांखिकी अधिकारी व शोध अधिकारी 904
– वीडीओ व समाज कल्याण पर्यवेक्षक 1953
– पुलिस विभाग में उप निरीक्षक 9534

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस

आवेदन लिए गए परीक्षा होनी है
– राजस्व लेखपाल 8085
– स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला 9212
– आईटीआई अनुदेशक 2504

नए आवेदन लिए जाएंगे विभाग
– कृषि प्राविधिक व गन्ना पर्यवेक्षक 2500
– कनिष्ठ सहायक व आशुपिलिक 2000
– प्रयोगशाला सहायक व एक्सरे तकनीशियन 1200
– सिपाही भर्ती 41210

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...