HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Good News: वाहन चालानों को लेकर खुशखबरी, सरकार ने दिए आदेश 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ

Good News: वाहन चालानों को लेकर खुशखबरी, सरकार ने दिए आदेश 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ

वाहन चालनों को लेकर राहत की खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लंबित चल रहे वाहन चालान पर उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वाहन चालानों को लेकर राहत की खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लंबित चल रहे वाहन चालान (Vehicle Challan) पर उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी है।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव

योगी सरकार ने 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक के चालानों को निरस्त किया है। ये अलग अलग अलग अलग न्यायालयों में लंबित थे। यह आदेश सभी तरह के वाहनों के लिए है। परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश देते हुए सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को कहा कि न्यायालय में लंबित मुकदमों की सूची प्राप्त कर ई चालान पोर्टल से डिलीट करने की बात कही है।

 Government orders waive off all these traffic challans

सरकार की तरफ से इस मामले में निर्देश सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में भेज दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि न्यायालय में लंबित चालान की सूची प्राप्त कर ई चालान पोर्टल से हटा दिया जाए। आदेश के अनुसार, 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक के जितने भी चालान काटे गए हैं।

उन्हें निरस्‍त किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 2 जून 2023 के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की गई है कि पुराने लंबित चालान निरस्त करा दिए जाएं।

पढ़ें :- योगी सरकार ने एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित,भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन

वहीं, इस अवधि के बाद वाले वाहन चालकों को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) भर सकते हैं। यूपी ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी एकट्ठा कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ गाड़ी का नंबर पता होना चाहिए। खास बात यह है कि गलत चालान पर आप यहीं से शिकायत भी कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...