HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Good News: बोरवेल में गिरे मासूम को सकुशल निकाला गया बाहर, 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता

Good News: बोरवेल में गिरे मासूम को सकुशल निकाला गया बाहर, 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता

बिहार के नालंदा में बोरवेल में गिरे तीन साल के मासूम शिवम को 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। बोरबेल से बच्चे को बाहर निकालने के लिए एक पाइप में कैमरा डाला गया और उसके सहारे रस्सी में हुक बांधकर गड्ढे में डाला गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: बिहार के नालंदा में बोरवेल में गिरे तीन साल के मासूम शिवम को 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। बोरबेल से बच्चे को बाहर निकालने के लिए एक पाइप में कैमरा डाला गया और उसके सहारे रस्सी में हुक बांधकर गड्ढे में डाला गया।

पढ़ें :- नीतीश कुमार को वक्फ बिल के समर्थन करना पड़ रहा भारी! एक-एक करके JDU छोड़ रहे दिग्गज नेता

हुक में बच्चे का पैर फंसाकर मासूम को सकुशल बाहर निकाला गया। इसके बाद बच्चे के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें पता चला कि बच्चा स्वस्थ्य है। बता दें कि, शिवम नालंदा थाना क्षेत्र के कूल गांव में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था।

बोरवेल में दी गई ऑक्सीजन सप्लाई
माूसम के बोरबेल में गिरने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए। ​पुलिस-प्रशास के साथ ही एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सूचना फैलने के करीब एक घंटे बाद साढ़े दस बजे बोरवेल में मेडिकल सिलेंडर के पाइप से ऑक्सीजन देना शुरू किया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद मासूम को सकुशल बाहर निकाला गया। बता दें कि, सिलाव प्रखंड में नालंदा थाना क्षेत्र के कुल भदारी गांव की ये घटना है। यहां के रहने वाले चुहन सिंह के खेत में यह बोरवेल फेल हो जाने के बाद मजदूरों ने उसे तार के पत्ते से ढंक दिया गया था। वहीं, मासूम शिवम खेलते हुए वहां पहुंचा और बोरबेल में गिर गया।

 

 

पढ़ें :- दरभंगा में 'मुर्गी' बनीं फसाद की जड़! मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर मुस्लिमों ने किया पथराव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...