नई दिल्ली: ओडिशा अधीनस्थ चयन आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर एवं फॉर्मासिस्ट तथा रेडियोग्राफर के लगभग 1300 पदों पर भर्तियां होनी हैं। ओएसएसएससी ने 28 दिसंबर 2020 को एक अलग-अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे ओएसएससी के ऑफिशियल पोर्टल www.osssc.gov।in पर देखा जा सकता है।
कुल 1300 पदों में से नर्सिंग ऑफिसर के 266 पद, रेडियोग्राफर के (256+265) 521 पद, फार्मासिस्ट के (246+255) 501 पदों पर भर्तियां होनी हैं। सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गईं हैं। इस सिलसिले में पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर पूरा भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।
ओडिशा अधीनस्थ चयन आयोग में निकली भर्तियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज यानी 7 जनवरी 2021 से आरम्भ होगा। ऑनलाइन पंजीकरण 30 जनवरी 2021 तक होगा। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कराने की आखिरी दिनांक 30 जनवरी है। ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी से 06 फरवरी 2021 तक जमा किया जा सकेगा।
इन पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है, जिसकी जानकारी ऑफिशियल पोर्टल पर भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।
आयुसीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष तक तय की गई है।
रेडियोग्राफर और फार्मासिस्ट का वेतनमान 25500 से 81100 रुपए तक है।