बसपा सुप्रीमो मायावती ने एंबुलेंस में महिला के साथ हुई हैवानियत के मामले में सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में सरकार से चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही जंगली जानवारों के आतंक से निपटने क लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है।
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एंबुलेंस में महिला के साथ हुई हैवानियत के मामले में सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, इस मामले में सरकार से चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही जंगली जानवारों के आतंक से निपटने क लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, यू.पी के कुछ जिलों में जंगली जानवर, बच्चों, बुर्जुगों व नौजवानों आदि पर हमला कर रहे हैं। उसे रोकने के लिए सरकार जरुरी कदम उठाये। क्योंकि मजदूर व गरीब लोग, डर की वजय से अपने पशुओं के चारे का प्रबन्ध तथा मजदूरी भी नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए उचित व्यवस्था की जाये।
साथ ही सरकार जंगली जानवरों से निपटने की भी रणनीति बनाये जबकि इस समय सरकार व सपा को बुलडोजर की राजनीति करने की वजाय इन्हें अब यह मामला मा. कोर्ट के ऊपर छोड़ देना चाहिये, जहां न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे लिखा कि, यू.पी के बस्ती जिले में प्राईवेट एम्बुलेंस चालक ने एक मरीज को ले जाते समय, उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड व दुष्कर्म करने की कोशिश की, यह अति शर्मनाक है। जबकि उसके पति की मृत्यु हो गई है सरकार चालक के विरूद्ध सख्ती करे। जो यह बहुत जरूरी।