सोनौली महराजगंज । नगर स्थित आस्था का केंद्र मां चांचई देवी मंदिर की मूर्ति स्थापना के प्रथम वर्षगांठ पर रविवार को ढोल नगाड़ों व बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकाली गई। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग होते हुए सोनौली नौ मैस लैंड तक फिर वापस मंदिर पहुंची। जहां विधि विधान के साथ माता की आरती उतारी गई ।
इस उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा को देखने के लिए पहले से श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। चांचई मंदिर से सुबह 11 बजे शोभायात्रा निकली। भांगड़ा, बैंडबाजों की धुन में श्रद्धालु तालियां बजाकर जयजयकार करते रहे, यात्रा में महिलाओं ने भक्ति गानों पर नृत्य कर भक्ति रस में डूबे देखे गए। वहीं सीताराम, लक्ष्मण, हनुमान, राधा- कृष्ण, देवियों के नौ रूपों व शिव पार्वती के वेशभूषा में कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहे।
इस दौरान पूर्व विधायक मुन्ना सिंह,सपा नेता बैजू यादव,नगरपंचायत सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, अश्वनी उर्फ राजू दुबे, सुरेश मणि त्रिपाठी, नन्द लाल जायसवाल,सुधाकर जायसवाल,अजय गुप्ता, रिंकू जायसवाल,रवि त्रिपाठी, दिलीप त्रिपाठी,कृष्णा गुप्ता,वकील अहमद,हबीब खान आदि मौजूद रहे।
मां चांचई मंदिर की भव्य शोभायात्रा में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सीओ अजय सिंह चौहान की अगुवाई में चौक -चौराहा पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। वहीं सीओ शोभायात्रा में पैदल यात्रा करते हुए समाप्ति तक साथ साथ रहे। सड़क पर लग रहे जाम को खाली कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा,चौकी प्रभारी अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।