वनप्लस यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी कंपनी एक और Nord Series Smartphone लॉन्च करने वाली है। PCMag के मुताबिक कंपनी अप्रैल महिने के अतं तक Nord N20 को लॉनेच कर देगा।
वनप्लस यूजर्स (oneplus users) के लिए बड़ी खुशखबरी कंपनी एक और Nord Series Smartphone लॉन्च करने वाली है। PCMag के मुताबिक कंपनी अप्रैल महिने के अतं तक Nord N20 को लॉनेच कर देगा। कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स के साथ-साथ 60Hz AMOLED स्क्रीन, 64MP का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि कंपनी एक और Nord Series Smartphone लॉन्च करने वाली है। जिसका PCMag ने इस फोन की एक फोटो जारी किया है। बताया जा रहा है कि इस फोन को अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Nord N20 की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नही आई है अमेरिका में इसकी कीमत करीब 300 डॉलर (करीब 22,800 रुपये) हो सकती है।