HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Gufi Paintal Passed Away : महाभारत के इस दिगग्ज कलाकार का 78 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार, बॉर्डर पर रामलीला की

Gufi Paintal Passed Away : महाभारत के इस दिगग्ज कलाकार का 78 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार, बॉर्डर पर रामलीला की

मनोरंजन जगत (Entertainment Industry) से सोमवार की सुबह एक और बुरी खबर सामने आई। टीवी सीरियल महाभारत (TV Serial Mahabharat) में शकुनि मामा (Shakuni Mama) यानी फेमस एक्टर गूफी पेंटल (Goofy Paintal) का निधन हो गया है। दो दिन पहले एक्टर की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आई थी। एक्टर गूफी पेंटल (Goofy Paintal) शकुनि मामा (Shakuni Mama) के किरदार से अलग ही पहचान बनाई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मनोरंजन जगत (Entertainment Industry) से सोमवार की सुबह एक और बुरी खबर सामने आई। टीवी सीरियल महाभारत (TV Serial Mahabharat) में शकुनि मामा (Shakuni Mama) यानी फेमस एक्टर गूफी पेंटल (Goofy Paintal) का निधन हो गया है। दो दिन पहले एक्टर की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आई थी। एक्टर गूफी पेंटल (Goofy Paintal) शकुनि मामा (Shakuni Mama) के किरदार से अलग ही पहचान बनाई थी।

पढ़ें :- बिकनी में डांस करती दिखी ब्रिटनी स्पीयर्स, हॉट वीडियो ने मचाया तहलका

शुक्रवार को एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई थी। इसी बीच गूफी पेंटल (Goofy Paintal)के भतीजे हितेन ने उनकी सेहत के बारे में जाकारी भी दी थी। हितेन ने बताया था कि, चाचा गूफी पेंटल को पहले से दिल और किडनी से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे हैं। इन्हीं बीमारियों का वो इलाज करवा रहे हैं। बता दें, उनका पूरा नाम उनका पूरा नाम सरबजीत गूफी पेंटल (Sarabjit Goofy Paintal) था।

कई शो में गूफी पेंटल ने किया था काम

गूफी पेंटल (Goofy Paintal) के टीवी करियर की बात करे तो उन्होंने ‘महाभारत’ (Mahabharata) के अलावा मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’, ‘कर्ण संगिनी’, ‘जय कन्हैया लाल की’ जैसे कई सीरियलों में काम किया। इसके अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें ‘रफ्फू चक्कर’, ‘दिल्लगी’, ‘देस परदेस’, ‘मैदान-ए-जंग’, ‘दावा’, ‘द रिवेंज: गीता मेरा नाम’ शामिल रही।

बॉर्डर पर मनोरंजन के लिए टीवी और रेडियो नहीं होता था इसलिए हम बॉर्डर पर (सेना के जवान) रामलीला करते थे। रामलीला में मैं सीता का रोल करता था और रावण बना शख्स स्कूटर पर आकर मेरा अपहरण करता था। मुझे एक्टिंग का शौक तो था ही, इससे कुछ ट्रेनिंग भी मिल गई।

पढ़ें :- RJ Simran Singh jammu death: 4 महीने में बनने वाली थी दुल्हन, फिर क्यों कर ली आत्महत्या

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...