बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Bhaijaan Salman Khan) का शो बिग बॉस लगातार हाइप में बना हुआ है । बिग बॉस 19 तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं । कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान शो के प्रोमो की शूटिंग स्टार्ट कर दिये हैं। इसके साथ ही फ़र्स्ट कंटेस्टेंट का नाम भी रिविल हो गया है।
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Bhaijaan Salman Khan) का शो बिग बॉस लगातार हाइप में बना हुआ है । बिग बॉस 19 तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं । कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान शो के प्रोमो की शूटिंग स्टार्ट कर दिये हैं। इसके साथ ही फ़र्स्ट कंटेस्टेंट का नाम भी रिविल हो गया है। वो कंटेस्टेंट कोई और नही वायरल एआई लबूबू डॉल (AI Labubu Doll) है। इसका नाम हबूबू डॉल (Habubu doll) होगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार बिग बॉस में फ़र्स्ट कटेस्टेंट के रूप में कोई इंसान नही बल्कि ए आई एंट्री लेने जा रहा है। AI रोबोट हूबूबू (AI Robot Habubu) सभी कंटेस्टेंट के साथ नजर आएगी। हूबूबू (Habubu) ने वायरल डॉल लबूबू की जगह ली है।
इसके साथ ही बता दें कि हबूबू शो में काम करते नज़र आएगी जैसे सभी कंटेस्टेंट काम करते हैं। हूबूबू (Habubu) के पास खुद कि ज्वेलरी , फ़ैन्सी कपड़े , कलेक्टर एडिक्शन डॉल है। हबूबू बिग बॉस (Habubu Big Boss) कि ऐसी फ़र्स्ट कंटेस्टेंट है जिसने अपने एंट्री से पहले ही मर्चेंडाइज लांच कर दी है।
अब ये देखना इंटरेसटेड होगा कि हूबूबू (Habubu) क्या क्या नया ट्विस्ट लाती है। हूबूबू (Habubu) को सात भाषाएँ आती हैं। हबूबू UAE पहली ए आई डॉल (Habubu is UAE’s first AI doll) है । ये शो अगस्त से शुरू होने जा रहा है। वहीं इस शो में ‘ अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) यानि गौरव खन्ना नज़र आएंगे । इसके साथ ही यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी भी नज़र आएंगे।
रिपोर्ट: आकांक्षा उपाध्याय