HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Happy Birthday PM Modi : पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि का किया उद्घाटन , जानें खासियत

Happy Birthday PM Modi : पीएम मोदी ने एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि का किया उद्घाटन , जानें खासियत

Happy Birthday PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने 73वें जन्म​ दिवस के अवसर पर रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में एशिया के भव्य कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ का उद्धाटन किया है। दिल्ली के द्वारका में हजारों करोड़ की लागत से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC ) बनाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Happy Birthday PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने 73वें जन्म​ दिवस के अवसर पर रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में एशिया के भव्य कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ का उद्धाटन किया है। दिल्ली के द्वारका में हजारों करोड़ की लागत से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC ) बनाया गया है। यह तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम (Bharat Mandapam)से भी भव्य है, जहां बीते 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट का आयोजन किया गया था। भारत मंडपम (Bharat Mandapam) जहां 123 एकड़ में फैला है, वहीं यशोभूमि (Yashobhoomi) 219 एकड़ में फैला है।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि (Yashobhoomi)  द्वारका सेक्टर – 25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। उन्होंने दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। नया यशोभूमि (Yashobhoomi) द्वारका सेक्टर-25 एक अंडर ग्राउंड स्टेशन है जो सीधे शहर की जरूरी जगहों जैसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल 3 और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा होगा। पीएम मोदी (PM Modi)  इसी मेट्रो में सवार होकर द्वारका पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित भव्य ‘यशोभूमि’ (Yashobhoomi)  कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल

यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने फुटवियर उद्योग से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों से मुलाकात की। उन्होंने उनका हालचाल जाना। इसका बाद पीएम मोदी (PM Modi)  ने मिट्टी की शिल्पकारी करने वाले कुम्हारों से मुलाकात करते हुए उनसे उनकी कला के बारे में विस्तार से बात की।

एक नजर डालें यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर पर

– इस कन्वेंशन सेंटर में 11 हजार से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है।

– इसमें 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम बनाए गए हैं।

– इसमें देश की सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।

पढ़ें :- BJP सांसदों को 13-14 दिसंबर के लिए व्हिप जारी, क्या संसद में कुछ बड़ा होने वाला है?

– लगभग 5400 करोड़ की लागत।

– 219 एकड़ से अधिक में फैला है कन्वेंशन सेंटर।

– सेंटर के छत को तांबे से डिजाइन किया गया है। इसमें रोशनदानों के जरिए रोशनी आएगी।

– आठ मंजिलों वाले कन्वेंशन सेंटर की सीलिंग, इसकी डिजाइन नीली है।

– कन्वेंशन सेंटर वॉल को लकड़ी फ्लोरिंग से डिजाइन किया गया है।

पढ़ें :- क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर हो रहे हैं बंद ,छोटे कारोबारियों की सुरक्षा जरूरी : राहुल गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...