क्रिकेट से लेकर के जीवन के कठीन मैच में भी अपने विरोधियों के छक्कें छुड़ा देने वाले भारत के जिंदादिल क्रिकेटर युवराज सिंह आज पूरे 40 साल के हो जायेंगे। क्रिकेट के मैदान पर विरोधियों को धूल चटाने वाले सिक्सर किंग ने निजी जीवन में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी मात दी।
नई दिल्ली। क्रिकेट से लेकर के जीवन के कठीन मैच में भी अपने विरोधियों के छक्कें छुड़ा देने वाले भारत के जिंदादिल क्रिकेटर युवराज सिंह आज पूरे 40 साल के हो जायेंगे। क्रिकेट के मैदान पर विरोधियों को धूल चटाने वाले सिक्सर किंग(Sixer King) ने निजी जीवन में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी मात दी। इसलिए उन्हें ये देश द रियल फाइटर के नाम से भी पुकारने लगा। अपने समय में दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर रहे युवराज का जन्म 12 दिसंबर 1981 को हुआ था और आज वह 40 साल के हो चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके युवराज(Yuvraj Singh) के नाम आज भी कई वर्ल्ड रिकार्ड मौजूद है। चाहे वो इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक ठोकने का वर्ल्ड रिकार्ड। युवराज 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप(World Cup) जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। स्पिन ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साल 2000 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
उन्होंने 2017 तक 304 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 278 पारियों में 14 शतक और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट उनके नाम 161 पारियों में 111 विकेट दर्ज हैं। युवराज ने 2007 से 2017 तक 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों(International Match) में 8 अर्धशतकों के दम पर 1177 रन बनाए हैं और 31 पारियों में 28 विकेट भी चटकाए हैं। उनक नाम टेस्ट क्रिकेट में 2003 से 2012 तक 40 मैचों में तीन शतक और 11 अर्धशतकों के सहारे 1900 रन हैं और साथ ही 9 विकेट भी शामिल है।