Hapur Murder News : यूपी के हापुड़ जिला कोर्ट (Hapur District Court) में दिनदहाड़े मंगलवार को जिला अदालत में पेशी पर आए एक आरोपी की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
Hapur Murder News : यूपी (UP) के हापुड़ जिला कोर्ट (Hapur District Court) में दिनदहाड़े मंगलवार को जिला अदालत में पेशी पर आए एक आरोपी की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात के कुछ देर बाद एक हमलावर सुनील चचूला (Sunil Chachula) ने गौतम बुद्ध नगर जिला अदालत (Gautam Buddha Nagar District Court) में सरेंडर कर दिया। सुनील एक लाख के इनामी रहे पवन सिरोली लोनी के गिरोह का सदस्य है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की कस्टडी में पेशी पर आए एक आरोपी की हापुड़ कचेहरी (Hapur Court) के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक को चार से पांच गोली मारी गई हैं।
मृतक का नाम लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद है। लाखन 2019 में धोलाना में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी था। बदमाशों की ओर से पिस्टल से 10 से 15 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की ओर से गोली चलने की सूचना नहीं है। इस दौरान एक गोली पुलिसकर्मी को भी लगी है। गोली लगने से पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
हापुड़ के एसपी दीपक भूकर (SP Deepak Bhukar) ने बताया कि किसी पुलिस कर्मी को गोली नहीं लगी है। हत्यारों की संख्या तीन थी। कचहरी के बाहर बदमाशों ने पैदल ही घटना को अंजाम दिया और उसके बाद पास के मोहल्ले रघुवीर गंज में खड़ी बाइक से फरार हो गए। पुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाल रही है। आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।