HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हार्दिक, कन्हैया, मेवानी… युवा नेताओं को आउटसोर्स करने के पीछे जानें क्या है कांग्रेस की रणनीति

हार्दिक, कन्हैया, मेवानी… युवा नेताओं को आउटसोर्स करने के पीछे जानें क्या है कांग्रेस की रणनीति

कन्हैया, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल जैसे नेताओं को 'आउटसोर्स' करके युवाओं की पार्टी न रहने का ठप्पा हटाना चाहती है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस जैसी राजनीतिक पार्टी कन्हैया, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल(Hardik Patel) जैसे नेताओं को ‘आउटसोर्स’ करके युवाओं की पार्टी न रहने का ठप्पा शायद हटाना चाहती है। हमने पिछले समय में देखा है कि जितिन प्रसाद,ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुष्मिता देव जैसे युवा नेता पार्टी को छोड़कर गए हैं।

पढ़ें :- Kalikesh Singh Deo चुने गए NRAI के नए अध्यक्ष; चुनाव में वीके धाल को 36-21 से हराया

माना जा रहा है कि इन नेताओं के जाने से पैदा हुए वैक्यूम को भरने के लिए पार्टी कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी जैसे नेताओं को लाने पर विचार कर रही है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कन्हैया कुमार की मुलाकात के बाद से ही यह कयास लग रहे हैं कि वह पार्टी जॉइन कर सकते हैं।

इस बीच गुजरात के विधायक और युवा दलित (Dalit) नेता के भी कांग्रेस के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा गुजरात में पटेल आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल(Patel) को पार्टी पहले ही शामिल कर चुकी है और प्रदेश नेतृत्व का हिस्सा बनाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...