HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हरियाणाः सीएम खट्टर के दौरे से पहले किसानों का विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले

हरियाणाः सीएम खट्टर के दौरे से पहले किसानों का विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले

By शिव मौर्या 
Updated Date

करनाल। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कैमला गांव में कार्यक्रम है। इससे पहले किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसको देखतो हुए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है। आज कैमला गांव में सीएम किसान पंचायत के जरिए किसानों के साथ सीधा संवाद करेंगे। वहीं, सीएम की इस कार्यक्रम से पहले किसानों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और प्रदर्शन की तैयारी करने लगे।

पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'

वहीं, कैमला गांव में घुसने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पानी के गोले दागे। ताकि किसानों के प्रदर्शन को प्रभावित किया जा सके। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने तमाम इंतजाम किए हैं।

वहीं, अब भी वहां पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि बीजेपी शासित हरियाणा में नवंबर में दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने की कोशिश की गयी थी। वहीं, अब सीएम के कार्यक्रम से ऐन पहले किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं।

 

पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...