उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनट मंत्री धर्मपाल सिंह (Cabinet Minister Dharampal Singh) ने अतीक-अशरफ हत्याकांड के पीछे विपक्ष को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि अतीक-अशरफ के पास कई राज थे, उनके खुलने का डरा था इसलिए विपक्ष ने उनकी हत्या कर दी।
चंदौसी। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनट मंत्री धर्मपाल सिंह (Cabinet Minister Dharampal Singh) ने अतीक-अशरफ हत्याकांड के पीछे विपक्ष को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि अतीक-अशरफ के पास कई राज थे, उनके खुलने का डरा था इसलिए विपक्ष ने उनकी हत्या कर दी। बता दें कि, चंदौसी में निकाय चुनाव की बैठक के बाद पत्रकारों ने माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल को लेकर प्रश्न किए।
इस पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Cabinet Minister Dharampal Singh) ने जवाब देते हुए कहा कि सच यह है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने कराई है। विपक्ष के कुछ गंभीर राज माफिया अतीक के पास थे, जिनके खुलने के डर से विपक्ष ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करवा दी। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी भी विपक्षी दल का नाम नहीं लिया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पिछली सरकारों में पुलिस माफिया अतीक के आतंक के खौफ से अपनी कुर्सी अतीक के लिए छोड़कर खड़े हो जाती थी। प्रदेश में अतीक अशरफ अपनी मनमानी करते थे। लेकिन योगी सरकार ने माफिया अतीक को ठीक करने का काम किया है।