HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्व मंत्री के हॉस्पिटल पर स्वास्थ विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन के किया जा रहा था संचालित

पूर्व मंत्री के हॉस्पिटल पर स्वास्थ विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन के किया जा रहा था संचालित

उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री रहे पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

मेरठ। उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री रहे पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। हापुड़ रोड पर बने माय सिटी हॉस्पिटल पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जावेद हुसैन एवं डॉक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में सीलिंग की कार्रवाई की गई।

पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

बुधवार सुबह किये गये इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से नौचंदी थाने से पुलिस फोर्स को भी भेजा गया था। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि 2019 से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं कराया गया था। इस संबंध में इन्हें तीन बार नोटिस भी दिए गए लेकिन, उसका भी कोई जवाब नहीं दिया गया। लिहाजा इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि यह हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...