घूमने फिरने के स्वभाव के लोग अक्सर घूमने निकल जाते है। कभी कभी मौसम का मिजाज अचानक बदल जाता है। ऐसे में बिना तैयारी के ही जो लोग घर से निकल जाते है उन लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगती है।
Health Tips : घूमने फिरने के स्वभाव के लोग अक्सर घूमने निकल जाते है। कभी कभी मौसम का मिजाज अचानक बदल जाता है। ऐसे में बिना तैयारी के ही जो लोग घर से निकल जाते है उन लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगती है। सफर के दौरान जब तबीयत बिगड़ जाती है, तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि घर से निकलने के पहले आप खास तैयारियां कर लें, जिससे आप का सफर यादगार बन सकें।
यात्रा के दौरान खानपान में सावधानी बरतें। जिससे आपको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत का सामना न करना पड़े। यात्रा के दौरान आप सेहत ऐसे ख्याल रख सकते हैं।
1. प्रोसेस्ड फूड्स से दूरी बना लें
आॅयली भेज्न नाष्ते बचे । पैकेट बंद भेज्य पदार्थें के खान से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।
2. खूब पानी पिएं
ट्रैवल के दौरान कब्ज और डिहाइड्रेशन की समस्या से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पी पीना आवश्यक है। इसके अलावा आप फल और सूखे मेवे भी खा सकते हैं, जिससे आप पाचन संबंधी समस्या से बच सकते हैं।
4. हैवी डाइट न लें
सफर के दौरान हेवी भोजन खाने से परहेज करें। आप पौष्टिक डाइट लें, इससे आपको यात्रा के दौरान भारीपन महसूस नहीं होगा। खाने में आप दलिया, स्प्राउट्स, उबले अंडे आदि शामिल कर सकते हैं।