HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Health Update: महेशा मांजरेकर Cancer Operation कराकर लौटे घर, बेटी बोली- इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हूं…

Health Update: महेशा मांजरेकर Cancer Operation कराकर लौटे घर, बेटी बोली- इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हूं…

बॉलीवुड फिल्म मेकर एक्टर महेशा मांजरेकर (Mahesha Manjrekar) का यूरीनरी ब्लैडर कैंसर ऑपरेशन (urinary bladder cancer operation) कराया है। दरअसल, आज महेशा मांजरेकर (Mahesha Manjrekar)ट्रीटमेंट के बाद घर लौट आए हैं। उनकी हालत में अब पहले से सुधार है। उन्हे अब बेड रेस्ट पर रखा गया है। महेशा मांजरेकर (Mahesha Manjrekar) मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (HN Reliance Foundation Hospital) में भर्ती हुए थे। उनकी बेटी सई मांजरेकर का कहना है कि वह ठीक हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड फिल्म मेकर एक्टर महेशा मांजरेकर (Mahesha Manjrekar) का यूरीनरी ब्लैडर कैंसर ऑपरेशन (urinary bladder cancer operation) कराया है। दरअसल, आज महेशा मांजरेकर (Mahesha Manjrekar)ट्रीटमेंट के बाद घर लौट आए हैं। उनकी हालत में अब पहले से सुधार है। उन्हे अब बेड रेस्ट पर रखा गया है। महेशा मांजरेकर (Mahesha Manjrekar) मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (HN Reliance Foundation Hospital) में भर्ती हुए थे। उनकी बेटी सई मांजरेकर का कहना है कि वह ठीक हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें, महेशा मांजरेकर (Mahesha Manjrekar) ने अखबार को दिए एक बयान में कहा था ,हां, मेरा ऑपरेशन हो चुका है और ठीक हो रहा हूं। वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी महेश मांजरेकर (Mahesha Manjrekar) की बेटी सई मांजरेकर ने भी पिता हेल्थ पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, ‘वह अब ठीक हैं। वह पहले से बेहतर कर रहे हैं. और अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हूं। सई मांजरेकर ने खुलासा किया कि महेश मांजरेकर कैंसर के इलाज के अपने अनुभव और अपने ठीक होने की कहानी खुद बताना चाहते हैं और वह उनकी इच्छाओं का सम्मान करेंगी.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...