Heavy Rain in Rajasthan: गुजरात में तबाही मचाने के बाद तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) ने राजस्थान का बाड़मेर जिला तहस-नहस कर दिया है। बाड़मेर पहुंचने से पहले ही तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) ने अपने आने की आहट दे दी थी। उसके आने के दो दिन पहले से यहां तेज बारिश होने लगी थी। इस वजह से पूरे जिले में बाढ़ के हालात हो गए हैं। चारों तरफ पानी ही पानी है। नदियों से लेकर घरों तक सब जलमग्न है।
Heavy Rain in Rajasthan: गुजरात में तबाही मचाने के बाद तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) ने राजस्थान का बाड़मेर जिला तहस-नहस कर दिया है। बाड़मेर पहुंचने से पहले ही तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) ने अपने आने की आहट दे दी थी। उसके आने के दो दिन पहले से यहां तेज बारिश होने लगी थी। इस वजह से पूरे जिले में बाढ़ के हालात हो गए हैं। चारों तरफ पानी ही पानी है। नदियों से लेकर घरों तक सब जलमग्न है।
तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) ने बाड़मेर में हालात बेकाबू कर दिए हैं। लोग घरों से लगातार पानी निकाल रहे हैं, लेकिन वह निकलने का नाम नहीं ले रहा। घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां आधी डूब गई हैं। मवेशी पानी में डूब गए हैं। भारी बारिश की वजह से सारी सड़कें जलमग्न हैं। इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। दिन में ही अंधेरा होनी के वजह से लोगों को लाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ रही हैं।
इन हालातों की वजह से बाड़मेर में कई जगह लोगों तक रोजमर्रा की चीजें नहीं पहुंच पा रहीं। लोगों को छोटी-छोटी चीजों के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि घरों के अंदर तक पानी आ गया है। कई घरों से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया है। लोग जैसे-तैसे आधे पानी में डूबकर सड़कों से निकल रहे हैं।
गौरतलब है कि तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) की वजह से कई रेगिस्तानी इलाके पानी-पानी हो गए हैं। कई जगह लोग फंस गए हैं। उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रशासन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। बाड़मेर के आलावा, जालौर, जोधपुर और उदयपुर में भी जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (Weather Department)के अनुसार बाड़मेर में 17 जून को सुबह आठ बजे से लेकर 18 जून की सुबह छह बजे तक कई इलाकों भारी से भारी बारिश दर्ज की गई।
बाड़मेर के चौहटन में इस दौरान 266 और धोरीमन्ना में 256 एमएम पानी गिर चुका है। इन दोनों ही इलाकों में दस-दस इंच ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। उसके अलावा सेड़वा में 188 एमएम, धनाऊ में 183, बालोतरा में 172, सिवाना में 142, गुढ़ामालानी में 136, समदड़ी में 126 और पचपदरा में 106 एमएम बारिश हो चुकी है।
बता दें, राजस्थान में बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) की वजह से हालात भयावह हो रहे हैं। यहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। उनके साथ-साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी रेस्क्यू ऑपरेश में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने जिस स्तर तक रेस्क्यू ऑपरेशन का इंतजाम किया था, वह नाकाफी है। क्योंकि, बारिश उनके अनुमान से कहीं ज्यादा हो रही है।