6 अक्टूबर यानी बीते दिन हेमा मालिनी ने अपना 75 वां बर्थड़े सेलिब्रेट किया। दरअसल ड्रीम गर्ल ने उद्योग मित्रों के लिए एक भव्य जन्मदिन की पार्टी रखी और इस पार्टी में कई दिग्गज स्टार्स स्पॉट किए गए। दरअसल, रानी मुखर्जी से लेकर जया बच्चन तक बड़ी संख्या में सेलेब्स पार्टी में पहुंचे।
Hema Malini Birthday Celebration: 16 अक्टूबर यानी बीते दिन हेमा मालिनी ने अपना 75 वां बर्थड़े सेलिब्रेट किया। दरअसल ड्रीम गर्ल ने उद्योग मित्रों के लिए एक भव्य जन्मदिन की पार्टी रखी और इस पार्टी में कई दिग्गज स्टार्स स्पॉट किए गए। दरअसल, रानी मुखर्जी से लेकर जया बच्चन तक बड़ी संख्या में सेलेब्स पार्टी में पहुंचे।
आपको बता दें, हेमा मालिनी की इस पार्टी के कई इनसाइड वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, वहीं एक वीडियो में रेखा ड्रीम गर्ल को एक साथ देखा जा सकता है इस वीडियो में रेखा अपनी फ्रेंड के लिए एक क्लासिक सॉन्ग डेडिकेट कर डांस करती नजर आ रहीं हैं। क्लिप में रेखा और हेमा मालिनी को मंच पर “क्या खूब लगती हो” पर नाचते हुए दिखाया गया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Mahakumbh 2025: पीली धोती रुद्राक्ष की माला पहन पत्नी संग महाकुंभ पहुंचे मिलिंद सोमन
वहीं माधुरी दीक्षित अपने पति संग हेमा की पार्टी में इञ्जोय करती दिख रहीं हैं। बता दें कि बीती रात सोमवार को मुंबई में हुई पार्टी में जया और पद्मिनी ही नहीं सलमान खान, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, विद्या बालन, धर्मेंद्र, ईशा देओल, अनुपम खेर, तुषार कपूर, रेखा, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ, राकेश रोशन और शिल्पा शेट्टी भी शामिल हुईं। पार्टी के कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें से एक में हेमा अपना केक कटिंग करती हुई भी दिखीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rasha Thadani pic: रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी चली मम्मी की राह, शेयर की हॉट तस्वीरें
View this post on Instagram
आपको बता दें, हेमा की पार्टी का एक वीडियो जया बच्चन ने शेयर किया है इस वीडियो में जया कहती नजर आ रहीं कि, मुझे यहां पद्मिनी लेकर आई हैं।
View this post on Instagram
फोटोग्राफर में से किसी ने कहा- जया जी को लाना बहुत मुश्किल है। हालांकि, इस बार जया मुस्कुराती हुए कैमरे के साने पोज देती दिखीं, लेकिन वहां से जाते-जाते पपराजी को डांट लगाना न भूलीं.