हिरो भारत की स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी है। हिरो कंपनी ने अब आपके पॉकेट पर बोझ बढ़ाने का मन बना लिया है। अगले महीने से हिरो अपने बाइकों के दामों में इजाफा करने जा रही है। Hero MotoCorp ने भी आगामी 1 अप्रैल से बाइक्स और स्कूटरों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा कर दी है। यदि आप भी कम कीमत में बाइक्स और स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं।
नई दिल्ली। हिरो भारत की स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी है। हिरो कंपनी ने अब आपके पॉकेट पर बोझ बढ़ाने का मन बना लिया है। अगले महीने से हिरो अपने बाइकों के दामों में इजाफा करने जा रही है। Hero MotoCorp ने भी आगामी 1 अप्रैल से बाइक्स और स्कूटरों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा कर दी है। यदि आप भी कम कीमत में बाइक्स और स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं।
कंपनी का कहना है कि वाहनों के निर्माण में प्रयोग होने के आवश्यक कंपोनेंट्स की कीमत में बढ़ोत्तरी ने प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ा दी है। जिस कारण कंपनी ने अपने बाइक्स और स्कूटरों की कीमत में तकरीबन 2,500 रुपये तक का इजाफा करने जा रही है।
ये कीमतें 1 अप्रैल से लागू होने जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि, किस मॉडल पर कितनी कीमत बढ़ेगी। ये प्राइस हाइक अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा। मौजूदा समय में Hero Motocorp के व्हीकल पोर्टफोलियो में Splendor Plus से लेकर Maestro स्कूटर जैसे मॉडल शामिल हैं।