HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. ​हीरो कंपनी ने बनाया अनोखा विश्व रिकार्ड, जानिए ऐसा क्या किया

​हीरो कंपनी ने बनाया अनोखा विश्व रिकार्ड, जानिए ऐसा क्या किया

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बाइक बनाने वाली कंपनी हीरो मोटरकाप ने एक अनोखा रिकार्ड बनाने का दावा किया है। कंपनी ने अपनी 10 करोड़ बाइक को प्लांट से रोल आउट किया है। ऐसा करने वाली ​हीरो दुनिया की पहली कंपनी बन गई है। एक्सट्रीम 160 आर को कंपनी ने 10 करोड़ बाइक के तौर पर पेश किया है। इस बाइक का निर्माण हरिद्वार स्थित प्लांट में किया गया है। बीते दिनों कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में भी इजाफा किया था। ​हालांकि बीता महीना कंपनी के लिए अच्छा नहीं रहा था।

पढ़ें :- Tesla Cybertruck अमेरिका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में हुआ शामिल!, देखें वीडियो

कंपनी में बाइकों की बिक्रि में गिरावट भी आई थी। इस साल कंपनी के स्थिती में कुछ सुधार नजर आ रहा है। कंपनी द्वारा जारी रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते जनवरी महीने में बिक्री में 3.14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने बीते जनवरी महीने में कुल 4,85,889 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।

जिसमें 449,037 यूनिट्स मोटरसाइकिल और 36,852 यूनिट्स स्कूटर्स शामिल हैं। वहीं पिछले साल के जनवरी महीने में कुल 501,622 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। जिसमें 494,432 मोटरसाइकिल और 7,190 यूनिट्स स्कूटर शामिल हैं।

 

पढ़ें :- Citroen C3 Aircross Crash Test : क्रैश टेस्ट में फेल हुई सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस , सुरक्षा के लिए मिले इतने अंक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...